कटनी।माधवनगर थाना के झिंझरी स्थित एमपीईबी के स्टोर में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।चौकीदार की हत्या उस समय कर दी गई जब चौकीदार ने चोरों का विरोध किया था। हत्या का यह सातवां आरोपी पुणे में छुपा था।
मामले में पुलिस ने बताया 1अगस्त2017 को स्टोर में सुरक्षा गार्ड गुलशन जोगी पिता भरत जोगी ही हत्या कर दी गई थी। इस पर अपराध क्रमांक 728/17 धारा 302 ताहि के तहत 7 व्यक्तियों के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था यह आरोपी फरार था। पुलिस ने मामले में आरोपी मो अफरोज, जावेद खान राजा उर्फ इम्तयाज अली, पकंज रजक़, सुभाष यादव, सुकरू उर्फ सुकरुहदीन , सोनू यादव सहित आरोपी बनाए गए थे। इनमें से 06 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे लेकिन प्रकरण का सातवां आरोपी सोनू यादव पिता प्रेमलाल यादव (20) निवासी बड़वारा घटना दिनांक के बाद से फरार हो गया था।
संदेही आरोपी राजा उर्फ इम्तयाज अली, जावेद खान को संदेह के आधार पर उपरोक्त संदेही की तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने पूछताछ पर बताया कि झिंझरी स्थित स्टोर में चोरी करने की नियत से राजा ऊर्फ इम्तयाज अली, सुभाष, पंकज, सोनू यादव, सुकरु ने चोरी के स्थान की रैकी की। चोरी का माल उठाने के लिए बड़वारा से लेबर की व्यवस्था कर कटनी लाए। आरोपी मोहम्मद अफरोज व जावेद खान दोनों निवासी जबलपुर ने चोरी का माल ले जाने के लिए ट्रक की व्यवस्था की तथा जावेद ने ट्रक लेकर कटनी आया व अफरोज अपनी कार से कटनी आया । सभी सातों आरोपी उक्त कार एवं मोटर साइकिल से आफिस झिंझरी में चोरी करने के लिए गए और आरोपियों द्वारा चौकीदार गुलशन जोगी के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद विभिन्न बिजली उपकरण कीमती करीबन 1 लाख 30,000रुपये के चोरी कर कार से लेकर भाग गए थे। तत्कालीन विवेचकों थाना प्रभारी बड़वारा किशोर दिवेदी से संपर्क किया व आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। मुखबिर तंत्रों एवम् तकनीकी सहायता से फरार आरोपी सोनू यादव की तलाश करने टीम का गठन कर पुणे महाराष्ट्र भेजा गया। वह वहां सोनू कोल बन कर रह रहा था। संपूर्ण कार्रवाई में एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश में एएसपी संतोष डेहरिया व ख्याति मिश्रा के अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक किशोर दिवेदी, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक देवेश कुमार, आरक्षक सुभाष, सुरेश कोरी, प्रशांत विश्वकर्मा साइबर सेल ने भूमिका निभाई है।
यह फैसला पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत है और अपराधियों को कड़ी सजा का…
मीडिया सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि यह फैसला बालिकाओं की सुरक्षा और…
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले में…
पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू…
कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने…
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से…
This website uses cookies.