google1b86b3abb3c98565.html

उमरिया : काम न करने पर टोका तो पोते ने सगी दादी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

0

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं समाज में इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रही हैं। मामले की गहन जांच जारी है

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं समाज में इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रही हैं। मामले की गहन जांच जारी है

कटनी। उमरियापान, 18 नवंबर 2025मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। काम न करने पर दादी के टोकने से नाराज 32 वर्षीय बेरोजगार पोते ने अपनी 80 वर्षीय सगी दादी की लकड़ी के डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके निर्मम हत्या कर दी।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे परसवारा गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी पोते को तत्काल हिरासत में ले लिया है।पुलिस के अनुसार, मृतका इमरती बाई पटेल (80) उस वक्त घर में अकेली थीं।

उनका पोता दीपक पटेल (32, अविवाहित) बेरोजगार है और घर पर ही रहता है। वह कोई काम-धंधा नहीं करता था, जिससे दादी बार-बार नाराजगी जताती थीं।

मंगलवार को भी इमरती बाई ने दीपक को खेत पर काम करने के लिए कहा। इसी बात पर दीपक आग-बबूला हो गया और घर में रखे मोटे लकड़ी के डंडे से दादी के सिर पर लगातार प्रहार करने लगा।

हमले की भयावहता इतनी थी कि इमरती बाई की मौके पर ही मौत हो गई।वारदात की सूचना मिलते ही उमरियापान थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया गया है। आरोपी दीपक पटेल को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है। आए दिन छोटी-छोटी बातों पर आरोपी झल्लाता था।

जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके रिमांड ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल की जाएगी।”ग्रामीणों का कहना है कि दीपक लंबे समय से बेरोजगार था और घरेलू बातों पर अक्सर गुस्सा करता था। दादी-पोते में आए दिन कहासुनी होती रहती थी।

इस जघन्य हत्या से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है। परिवार के लोग सदमे में हैं।पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं समाज में इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रही हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed