विंध्याचल एक्सप्रेस में महिला यात्री का पर्स चोरी: जीआरपी ने 14 दिन में सुलझाया मामला, 1.30 लाख के जेवर-मोबाइल बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में कीमती सामान को हमेशा नजर के सामने रखें और संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या जीआरपी को सूचित करें

कटनी। रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सक्रिय जीआरपी कटनी ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी दिखाई है।

10 मई 2025 को जबलपुर से कटनी आ रही विंध्याचल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11272) में एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया था, जिसमें सोने-चांदी के कीमती जेवरात और मोबाइल फोन थे।

मात्र 14 दिन की तफ्तीश में जीआरपी ने न सिर्फ पूरा माल बरामद कर लिया, बल्कि मुख्य आरोपी को भी धर दबोचा।

चोरी हुए सामान में शामिल थे:

सोने की अंगूठीसोने के टॉप्स250 ग्राम चांदी की करधन150 ग्राम चांदी की पायलएक स्मार्ट मोबाइल फोनकुल कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपये।

रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमला प्रसाद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भावना मरावी एवं उप पुलिस अधीक्षक अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी एवं मानवीय खुफिया तंत्र का बेहतरीन उपयोग किया।

1 अप्रैल 2025 को पहले चोरी का मोबाइल संतोष कुमार नामक व्यक्ति के पास से बरामद हुआ। उसने पूछताछ में बताया कि मोबाइल उसने बारेलाल उर्फ लाला से खरीदा था।

लगातार छापेमारी के बाद 24 नवंबर 2025 को मुख्य आरोपी बारेलाल पिता टिर्रा केवट (58 वर्ष), निवासी विजय सोता नापपौंद, जिला शहडोल को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

कड़ी पूछताछ में बारेलाल ने ट्रेन में महिला यात्री का पर्स चोरी करना कबूल कर लिया। उसके पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।जीआरपी कटनी की इस त्वरित कार्रवाई से रेल यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा और बढ़ा है।

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में कीमती सामान को हमेशा नजर के सामने रखें और संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या जीआरपी को सूचित करें।

admin

Recent Posts

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…

21 hours ago

एलन मस्क का भविष्य-विस्फोटक इंटरव्यू: “पैसे की मौत हो जाएगी, ऊर्जा नई करेंसी बनेगी, काम सिर्फ मज़े के लिए होगा”

एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…

2 days ago

Katni city : कटनी के कारीतलाई में 5वीं सदी के कल्चुरीकालीन खजाने उपेक्षा के अंधेरे में, पर्यटक स्थल बनाने की मांग तेज

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…

2 days ago

This website uses cookies.