African Flu in Katni, Veterinary Department and Municipal team engaged in investigation after confirmation
कटनी सिटी.काम। कटनी में अफ्रीकन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद सभी अधिकारी मामले में जांच में लगे रहे। आखिर किस तरह इस फ्लू से निजात पाई जा सके। मामले में कटनी में अफ्रीकन फ्लू की पुष्टि ही। पशु चिकित्सा विभाग व नगरनिगम की टीम की इसके बाद सक्रिय हो गई है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के दो वार्डों में सूकरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशु चिकित्सा विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग की टीम लगातार सर्वे कार्य में जुटी लगी हैं।
वार्ड क्रमांक 18 और 30 में सर्वे टीम लगी काम में
वार्ड क्रमांक 18 और वार्ड क्रमांक 30 में सर्वे का कार्य टीम ने पूरा कर लिया है और शुक्रवार को इंफेक्टेड जोन के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में जहां पर सूकर पालन होता,वहां भी सर्वे का कार्य टीम ने किया। दो वार्ड के अलावा टीमों ने शुक्रवार को तिलक राष्ट्रीय स्कूल, सावरकर वार्ड, इंद्रानगर, प्रजापति मोहल्ला कैलवारा खुर्द क्षेत्र में सर्वे का कार्य करते हुए सूकर पालकों से जानकारी एकत्र की और उन्हें समझाइश भी दी गई कि वे अपने पशुओं को घरों में ही रखें। साथ ही यदि संक्रमण की आशंका दिखती है तो तत्काल नगर निगम या पशु चिकित्सा विभाग को उसके संबंध में सूचना भी दें।सर्वे के दौरान शहर के फारेस्टर वार्ड व उससे लगे एरिया में 17 नगर सूकर मृत मिले। जिनको शहर से बाहर नगर निगम की टीम के सहयोग से ले जाया गया और कीटनाशक आदि का छिड़काव करते हुए दफन करने का कार्य कराया गया।शहर के दोनों वार्डों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग ने पांच सूकरों के सेंपल लेकर भोपाल भेजे थे और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने दोनों ही वार्ड में इंफेक्टेड जोन को लेकर अधिसूचना जारी की थी।
115 नग का कराया जाएगा मारने का काम: नगर के वार्ड क्रमांक-18 व वार्ड क्रमांक 30 में इंफेक्टेड जोन में सर्वे का कार्य टीमों ने पूरा कर लिया है और उसमें वार्ड नंबर 30 में जहां मात्र 16 सूकर जीवित मिले हैं तो सबसे अधिक 99 नग सूकर वार्ड क्रमांक 18 के इंफेक्टेड जोन में पाए गए हैं।जिनकी सूची तैयार कर ली गई है और 115 नग सूकर को मारने का कार्य पशु चिकित्सा विभाग मानवीय तरीके से राजस्व अधिकारियों, पुलिस की मौजूदगी में करेगा।जिन पालकों के सूकरों को मारने का काम किया जाएगा, उनको शासन के प्रावधानों के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दोनों वार्ड के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और उसमें 115 सूकर जीवित मिले हैं। इनको मानवीय तरीके से मारने का कार्य किया जाएगा।उसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों का भी सर्वे किया जा रहा है।साथ ही पालकों को सलाह भी दी जा रही है कि वे अपने सूकरों को घरों में ही रखें।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.