तीन राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय एटीएम चोर गैंग का पर्दाफाश

कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने के साथ बैंकिंग सुरक्षा के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ाने वाली है

माधवनगर पुलिस ने मेरठ से मास्टरमाइंड सहित 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार किये, चोरी की ATM मशीन व लग्जरी गाड़ी बरामदकटनी जिले के थाना माधवनगर क्षेत्र में 5-6 दिसंबर 2025 की रात बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन उखाड़कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 6 शातिर बदमाशों को माधवनगर पुलिस ने मात्र 6 दिन के अंदर धर दबोचा।

पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया तथा चोरी की गई पूरी ATM मशीन और अपराध में प्रयुक्त मारुति XL-6 वाहन बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपीआरिफ उर्फ बाटू पुत्र मोमीन खान (35 वर्ष) निवासी रसूलपुर औरंगाबाद, थाना भावनपुर, जिला मेरठ (उ.प्र.) → गैंग का सरगना इंतजार उर्फ काला (मलाहा) निवासी शाहपुर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)मोहम्मद याम surviving निवासी हर्रा खेवई, थाना सरूरपुर, जिला मेरठ (उ.प्र.)ईनाम निवासी शाहपुर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)एहसान मुकिमये सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार व पुराने दोस्त हैं और उत्तर प्रदेश व हरियाणा में चोरी, लूट, हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे 20 से अधिक गंभीर अपराधों में वांछित हैं।

वारदात का तरीकागैंग का तरीका बेहद सुनियोजित था। ये हाईवे या सड़क किनारे खड़े एकाकी ATM को निशाना बनाते थे।घटना स्थल के आसपास से ही पिकअप वाहन चोरी करते थे।

रस्से से ATM को बांधकर पिकअप से खींचकर उखाड़ लेते थे।ATM को पिकअप में लोड कर जंगल में ले जाकर गैस कटर से काटकर नकदी लूट लेते थे।

पिकअप को मौके पर या पास में छोड़कर फरार हो जाते थे।माधवनगर की घटना में भी इन्होंने थाना कुठला क्षेत्र से पिकअप चुराई, ATM उखाड़ी और हाईवे किनारे जंगल में छिपाकर 11.35 लाख रुपये लूट लिए थे।

आरोपी CCTV कैमरों पर काले स्प्रे का छिड़काव कर सबूत मिटाने की कोशिश भी करते थे।पुलिस की त्वरित कार्रवाईबैंक मैनेजर राहुल मिश्रा की शिकायत पर तुरंत अपराध क्रमांक 1016/2025 धारा 331(4), 305(1), 324(5) भारत न्याय संहिता कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज, मुखबिर तंत्र और लगातार दबिश देकर पुलिस ने 10 दिसंबर को मेरठ से सरगना आरिफ उर्फ बाटू को दबोच लिया। उसके निशानदेही पर बाकी साथियों को भी पकड़ा गया।

बरामदगीचोरी की पूरी ATM मशीन (बैंक ऑफ महाराष्ट्र)अपराध में प्रयुक्त मारुति XL-6 गाड़ीअन्य आपराधिक उपकरणयह सफलता पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी संजय दुबे की टीम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:उनि. सिद्धार्थ राय, योगेश मिश्रा, नवीन नामदेव, महेंद्र जायसवाल, दीपू कुशवाह, रूपेंद्र सिंह राजपूत, सायबर सेल के आर. अमित, चंदन, सत्येंद्र, शुभम, अजय, CCTV कंट्रोल रूम के देवराज, पुष्पेंद्र यादव, सउनि अंजनी मिश्रा, प्र.आ. अविनाश मिश्रा, आरक्षक अनूप सिंह, संजय सिंह, सुभाष, लोकेंद्र सिंह, उमाकांत तिवारी एवं थाना कुठला के प्र.आ. रामेश्वर सिंह सहित पूरी टीम बधाई की पात्र है।

कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने के साथ बैंकिंग सुरक्षा के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ाने वाली है।।

admin

Recent Posts

कटनी : रेत से भरा बेलगाम ट्रक पलटा, तीन बाइकें चकनाचूर—बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से…

2 days ago

पीवी रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (इंग्लिश मीडियम स्कूल)में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार…

3 days ago

कटनी के बड़वारा में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया

फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं…

5 days ago

This website uses cookies.