कटनी।नेशनल हाईवे 30 पर कटनी – झुकेही के बीच खड़े ट्रक से टकराया 407 वाहन : भीषण दुर्घटना में 407 वाहन के केबिन में लगी आग से दुर्घटनाग्रस्त चालक की मृत्यु हो गई।बुधवार की रात करीब 2:00 बजे नेशनल हाईवे 30 पर कटनी से झुकेही के बीच हिंद ढाबा के पास सड़क पर बिगड़े खड़े एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक UP 63 J 9286 से झुकेही की ओर से आ रहे 407 वाहन UP 72 T 4101 की भीषण टक्कर हो गई । दोनों वाहनों की भीषण टक्कर के फलस्वरुप 407 वाहन के केबिन में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अवध भूषण दुबे, आरक्षक आलोक तिवारी एवं आरक्षक मनोज द्विवेदी के द्वारा फायर बिग्रेड से आग बुझाई जाकर क्रेन मशीन के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बहन को हाईवे के किनारे किया गया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त 407 वाहन के चालक दिलीप वर्मा पिता महादेव वर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम महोली माधवगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की वाहन दुर्घटना में आई चोटों और आग से जलने से मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा जांच पर सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़े किए गए ट्रक चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…
यदि विरोध और बढ़ता है, तो भूमिपूजन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। सभी की नजरें…
विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…
NGT की अगली सुनवाई और जांच रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ओवरब्रिज जैसी जगहों पर सतर्कता बरतें और…
This website uses cookies.