कटनी। टायर पंचर हो जाने के कारण एक ऑटो पलट गया।सवारियों को लेकरविजयराघवगढ़ से मझगवां की ओर आने वाला ऑटो भदौरा के पास पलटा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में ऑटो में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया लेकिन यहां पर कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें सीता राम गुप्ता (64), रेशमा पिता कमलेश बर्मन(27),लक्ष्मी पति दयाराम चौधरी (42), बबीता बाई पति कमलेश (45) उमेश पिता संतराम यादव (25), प्रहलाद पिता बलराम यादव (18) सहित अन्य लोग घायल हो गए।घायलों में विजयराघवगढ़ ग्राम पिपरिया, बनेहरा और अमाड़ी निवासी ग्रामीण घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
सरकार को अब ठोस कदम उठाने चाहिए।" शहरवासियों की नजरें अब नगर निगम पर टिकी…
स्थानीय पर्यावरणविदों और किसानों का कहना है कि यदि जांच में आरोप सिद्ध हुए, तो…
यह घटना स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कटनी, । शहर के गर्ग चौराहा स्थित एक प्रमुख शराब दुकान पर रात के अंधेरे…
जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चरगवां गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों…
यह अभियान कटनी जिले की स्वास्थ्य चुनौतियों को उजागर करता है
This website uses cookies.