कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पुलिस बनकर पिता से एक लाख ठगने का मामला सामने आया है। पिता से यह कहा गया कि दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दो। बेटा रेप केस में फंसा है। घबरा कर पिता ने एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुठला पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार 11 बजे मिनिट पर फोन आया। इसमें नागपुर पुलिस से बात होना बताया गया। बेटा यहां कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। एक पुलिस वाले की फोटो फोन की आई डी लगी थी। इसी बीच घबराए हुए लड़के ने बात कि पापा मुझे बचा लो। इन्होंने मुझे बहुत मारा है। इस बीच फोन लेकर कहा कि तुरंत दो लाख रुपये तत्काल ट्रांसफर करो।
बाद में जानकारी सामने आई कि बेटा परीक्षा दे रहा था इसलिए फोन बंद था। लेकिन वह लगातार बेटे को फोन लगाने का प्रयास करते रहे। इस बीच बीच बेटा बाहर आया और उनका फोन उठा लिया तब स्थिति स्पष्ट हुई।
इस मामले की लिखित शिकायत की गई है।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.