कटनी। जुहला में समर्शिबल पंप व पाइप डालने उतरे चार लोगों की मौत हो गई। इससे पहले उन्हें कुंए के अंदर बेहोश माना जा रहा था। जिला बल के पास रेस्क्यू के पर्याप्त संसाधन न होने से उमरिया जिले से माइंस एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई।
रात में करीब 12 बजे पहुंची टीम ने रेस्क्यू करते हुए करीब डेढ़ घंटे में शवों को बाहर निकाला। इस दौरान यहां पर कलेक्टर दिलीप यादव, एसपी अभिजीत रंजन भी मौजूद रहे। जैसे शवों को बाहर निकाला गया। पूरे गांव में मातम पसर गया। यहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को निकालने के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उनका पीएम किया। पीएम के बाद उनके शरीर से लीवर, किडनी, लंग्स, ब्लड सेंपल लेकर सागर भेजा गया। मुख्यमंत्री ने जुहली के कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों के असामयिक निधन पर जताया शोक स्वे‘छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि किया स्वीकृत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहली में कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने उतरे चार लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वे‘छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने किसान द्वारा अपने खेत के कुएं में सबमर्सिबल मोटर पंप लगाते समय जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में 4 जिंदगियों के असामयिक निधन के समाचार को हृदयविदारक बताते हुए शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वे‘छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। स्थानीय विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल नें भी हृदयविदारक घटना मे आहत पीडि़त परिजनों को तात्कालिक सहायता प्रदान करतें हुए 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान कर संकट की इस घड़ी मे हर संभव मदद का अश्वसान दिया।
इससे पहले एनकेजे थाना अंतर्गत जुहली गांव के नादन हार में रामकुमार दुबे के खेत में कुआं के अंदर बोरवेल खुदा हुआ है. गत गुरुवार की दोपहर चार बजे सबमर्सिबल मोटर पंप डालने के लिए युवक उतरे और कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने से चारों उसकी चपेट में आ गए.जिनमें रामभैया ऊर्फ रामकुमार दुबे पिता देवदत्त दुबे उम्र लगभग &8 वर्ष ,निखिल दुबे पिता भरतलाल दुबे उम्र 20 वर्ष ,राजेश कुशवाहा पिता यज्ञभान कुशवाहा उम्र 28 वर्ष लगभग विवाहित अनसुमी कुशवाहा पत्नी,पिंटू उर्फ देवेंद्र कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र लगभग 26 वर्ष कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने से चारों उसकी चपेट में आ गए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर शाम करीब पौने पांच बजे एनकेजे थाना क्षेत्र के जहुली गांव में खेत में कुएं में बोरिंग मशीन व पाइप डालने उतरे ग्रामीण जहरीली गैस का शिकार हो गए थे।
एनकेजे के जुहली के जिस इलाके में यह हादसा हुआ है। वह काफी दुर्गम इलाके में है। यहां पर सिर्फ ट्रेक्टर के सहारे ही पंहुचा जा सकता है। मौके पर विधायक,एसडीएम पहुंच रहे हैं। वहीं मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नगरनिगम, फायर ब्रिगेड सहित रेस्क्यू के लिए जरूरी सामान लेकर पहुंचे।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.