Categories: katni city news

Katni kymore news: कैमोर में राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ पार्क में हाई स्ट्रेंथ वाटर फाउंटेन एवं वाटर पौंड की मिली सौगात

प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे कैमोर का सौंदर्यीकरण लेने लगा है आकार:– संजय पाठक

विधायक संजय पाठक ने 2 करोड़ से कैमोर नगर की सड़क पुननिर्माण का किया भूमिपजन

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा के कैमोर नगर में कल शाम हुए लोकार्पण भूमिपूजन समारोह में क्षेत्रिय विधायक श्री संजय पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ क्षेत्र के पार्क में हाई स्ट्रेंथ वाटर फाउंटेन के साथ अन्य संरचनाओं के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण रिबन काट कर किया एवं कैमोर नगर के 15 वार्डो में सड़कों के लगभग 2 करोड़ रुपए से डामरीकरण व सीसी रोड पेवर ब्लाक के पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री संजय पाठक ने कहा कि कैमोर नगर परिषद के पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में सभी 15 वार्डो में चरणबद्ध तरीके से अधिक से अधिक विकास कराए जा रहे हैं । हम सभी का एक ही विजन है कैमोर का सुव्यवस्थित विकास व सौंदर्यीकरण के लिए सभी काम हों ।
सौंदर्य से भरपूर कैमोर पहाड़ की तलहटी के एवरेस्ट एरिया में राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ ,पार्क एवं नए तालाब के सौंदर्यीकरण,ओपन जिम ,हाई स्ट्रेंथ वाटर फाउंटेन , तरह तरह के झूले की स्थापना के साथ ही क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप से विकसित कर उक्त परिवेश में बच्चों, बुजुर्गों सहित आम जनमानस को बैठक व्यवस्था बनाई गई है जहां सुंदर सुंदर पौधों वाली वाटिका लाइट की आकर्षक सज्जा जन आकर्षण का केन्द्र बन जाएगा और लोग उक्त स्थल से सुबह या शाम प्रकृति कें साथ पहाड़ से आने वाले प्रकृति पानी को बनाए गए नए तालाब में कि सौंदर्यता के सुन्दरपल आनन्द ले सकेंगे। जल्द ही कैमोर हैं के नए बस स्टैंड का भी निर्माण पूरा हो जाने वाला है कैमोर के बाईपास रोड का भी टैंडर प्रक्रियाधीन है। कैमोर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अजय शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री संतोष केवट ने नगर विकास को लेकर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अजय शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री संतोष केवट ,विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, बरही नगर परिषद अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री धनीराम शर्मा, पूर्व परिषद उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा,मुख्य नगर परिषद पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, मनीष मिश्रा,सुरेश परौहा, अशोक पाठक,ब्रह्ममूर्ति तिवारी, हजारी लाल गौतम, गुरदीप बेदी, प्रीतेश पांडे, नवाब खान, अरुण गुप्ता,नामित ग्रोवर,पलक ग्रोवर,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता दहिया, ज्योति उपाध्याय,भवानी मिश्रा,सुनील परोहा,मुकेश जैन,अनिता सेन,अनिता कोल,विनीता कोल,राजेश पांडेय,सुरेश परौहा पार्षद गण मुस्सि गुप्ता,डॉक्टर सुभाष,नसीम खान,राजा दुबे, गुरुदीप कपूर,दुर्गा शंकर राव,नितिन मेंहदीरत्ता,जमुना सेन,दीनू ठाकुर, कौशल सिंह,गुड्डा सोनी,पंकज गर्ग सहित भाजपा पदाधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय निवासियों की उपस्थिति रही।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

1 hour ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

14 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

14 hours ago

This website uses cookies.