Categories: katni city news

Katni kymore news : पुराने संबंधों से छुटकारा पाने के लिए कर दी थी महिला की हत्या

हत्या के बाद महिला के बाद महिला का मोबाइल स्विच ऑफ कर उसके ही जेब में डाला

कटनी। कैमोर के जमुआनी गांव हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।  इसमें महिला की मौत की वजह उसका पुराना प्रेम संबंध बना। प्रेमी ने रास्ते से हटाने के लिए महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
  आरोपी ने यह हत्या पुराने प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए की। इसका खुलासा महिला के कॉल डिटेल से हुआ। यही नहीं  आरोपी ने  महिला की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल को स्विच ऑफ करके उसकी स्वेटर के पॉकिट में डाल दिया था।
 कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुआनी कला में एक किसान के खेत में 12 अप्रैल को गांव की ही एक महिला का कंकाल पाया गया था। महिला का शव करीब 52 दिन पुराना और सड़ा गला था।
  पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में महिला की कॉल डिटेल को जब पुलिस ने गंभीरता पूर्वक अध्ययन किया तो फिर दो-तीन लोगों से महिला की बातचीत होने की बात सामने आई। आरोपी गणेश महिला से हमेशा ही घंटों बात करता था। जब उस पर संदेह हुआ तो पुलिस के द्वारा गांव में मुखबिरों को सक्रिय किया गया और पूरे साक्ष्य एकत्र किए गए। संदेह के आधार पर जब आरोपी गणेश को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। संगीता की हत्या के मामले में उसके आशिक गणेश को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।  
 पुलिस के अनुसार ग्राम जमुआनी कला निवासी लगभग 30 वर्षीय गणेश गुप्ता नामक युवक के संबंध 40 वर्षीय संगीता कोल से थे। गत वर्ष गणेश का विवाह हो गया था और उसके संगीता के साथ संबंध होने की जानकारी उसकी पत्नी को लग गई थी। पत्नी के सामने अवैध संबंध उजागर होने के बाद से ही गणेश अपनी प्रेमिका संगीता से छुटकारा पाना चाहता था। उसने 19 फरवरी की रात संगीता को मिलने के बहाने खेत की मेड़ पर बुलाया और वहां पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद गणेश ने संगीता की लाश को गेहूं के खेत के बीचों-बीच ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बीते दो-तीन साल से चले आ रहे प्रेम संबंधों से छुटकारा पाने के लिए महिला के प्रेमी ने ही उसे रात को मिलने के बहाने बुलाकर उसकी पहले तो गला दबाकर हत्या की उसके बाद गेहूं के खेत के अंदर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
 जिस खेत में संगीता का कंकाल पाया गया। उससे मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही उसके प्रेमी और हत्या के आरोपी गणेश का घर है। महिला गांव में अकेली ही रहती थी। उसका पति और बेटा मजदूरी करने के लिए किसी दूसरे शहर में रह रहे थे

admin

Recent Posts

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

9 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

9 hours ago

कटनी में बड़ी चोरी: बिलहरी गैस गोदाम से 44 भरे हुए सिलेंडर चुराए गए, लाखों का नुकसान

जांच जारी है, और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही…

13 hours ago

This website uses cookies.