Categories: Uncategorized

Katni News: केन्द्रीय विद्यालय कटनी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

कटनी सिटी.काम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 10.11.2022 को केन्द्रीय विद्यालय कटनी में ‘‘नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता एवं आउट रीच कार्यक्रम/अभियान’’ के अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार नोटिया के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करे। सचिव ने छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे मे जानकारी दी तथा नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए पॉस्को अधिनियम, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।उक्त कार्यक्रम में प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को किशोर न्यायालय की प्रक्रिया एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराते हुये अपेक्षा की कि प्रत्येक  छात्र अपने वर्तमान समय का सदुपयोग करते हुये अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाते हुये समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। श्री अनुज चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा अमृत महोत्सव के बारे मंे जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अवधारणा एवं इसके उददेश्यों तथा कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री सिंह एवं अन्य शिक्षको के द्वारा भी बच्चों को सम्बोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आराधना तिवारी, मधु सिंह रमाशंकर नायक, राजा अहिरवार सहित विद्यालय के प्राचार्य श्री सिंह तथा अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

तीन राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय एटीएम चोर गैंग का पर्दाफाश

कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने…

1 day ago

कटनी : रेत से भरा बेलगाम ट्रक पलटा, तीन बाइकें चकनाचूर—बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से…

2 days ago

पीवी रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (इंग्लिश मीडियम स्कूल)में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार…

3 days ago

This website uses cookies.