कटनी सिटी.काम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 10.11.2022 को केन्द्रीय विद्यालय कटनी में ‘‘नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता एवं आउट रीच कार्यक्रम/अभियान’’ के अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार नोटिया के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करे। सचिव ने छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे मे जानकारी दी तथा नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए पॉस्को अधिनियम, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।उक्त कार्यक्रम में प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को किशोर न्यायालय की प्रक्रिया एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराते हुये अपेक्षा की कि प्रत्येक छात्र अपने वर्तमान समय का सदुपयोग करते हुये अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाते हुये समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। श्री अनुज चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा अमृत महोत्सव के बारे मंे जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अवधारणा एवं इसके उददेश्यों तथा कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री सिंह एवं अन्य शिक्षको के द्वारा भी बच्चों को सम्बोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आराधना तिवारी, मधु सिंह रमाशंकर नायक, राजा अहिरवार सहित विद्यालय के प्राचार्य श्री सिंह तथा अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.