कटनी न्यूज़आस्था का महासंगम: 26 जनवरी को निकलेगी माँ जालपा की 111 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा 25 को 64 योगिनियों का अभिषेक, 27 को कन्या भोज सहित

बैठक में समिति एवं महिला मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कटनी न्यूज़आस्था का महासंगम: 26 जनवरी को निकलेगी माँ जालपा की 111 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा 25 को 64 योगिनियों का अभिषेक, 27 को कन्या भोज सहित विशाल भंडारा;

वार्षिकोत्सव की तैयारियां पूरीकटनी मध्य प्रदेश कटनी नगर में एक बार फिर माँ जालपा की दिव्य भक्ति और आस्था के रंग में रंगने जा रहा है। जालपा मंदिर विकास समिति एवं महिला मंडल के तत्वावधान में माँ जालपा का 21वां वार्षिकोत्सव तथा 64 योगिनी स्थापना का 14वां वर्ष भव्य रूप से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर 26 जनवरी को नगर की सड़कों पर 111 मीटर लंबी चुनरी के साथ माँ जालपा की भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम25 जनवरी (अभिषेक एवं पूजन)प्रातः 10 बजे से जालपा मंदिर प्रांगण में माँ जालपा सहित 64 योगिनियों का विधि-विधान से अभिषेक एवं पूजन संपन्न होगा।

समिति ने सभी यजमानों से पूजन में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की है।26 जनवरी (भव्य चुनरी यात्रा)सायंकाल 5 बजे से मेन रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से माँ जालपा की आकर्षक पालकी के साथ 111 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का शुभारंभ होगा।

27 जनवरी (विशाल भंडारा)मंगलवार को मंदिर प्रांगण में कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।चुनरी यात्रा का मार्ग एवं विशेष आकर्षणचुनरी यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, आजाद चौक और चांडक चौक होते हुए जालपा मंदिर पहुंचेगी।विशेष आकर्षण: माता रानी सुसज्जित पालकी में विराजमान होंगी।

भजन-कीर्तन: बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा संपूर्ण यात्रा के दौरान भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।श्रद्धालुओं का स्वागत: मार्ग में श्रद्धालु रंगोली सजाकर, कलश स्थापना व दीप प्रज्वलन कर चुनरी का पूजन करेंगे तथा पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे।

बैठक में तय हुई आयोजन की रूपरेखाआयोजन की तैयारियों को लेकर हाल ही में लालजी पंडा की अध्यक्षता एवं राजू अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति एवं महिला मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

admin

Recent Posts

कटनी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 28 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले के आदेश जारी

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने इन तबादलों को जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, विभिन्न…

16 hours ago

कटनी में युवक की 2.46 लाख रुपये की साइबर ठगी: मोबाइल पर फंसाया, बैंक खाते से उड़ाए पैसे

यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि डिजिटल सुविधाओं के साथ सतर्कता भी…

16 hours ago

सरकारी राशन की हेराफेरी करने पर शासकीय उचित मूल्‍य दुकान बरेली के विक्रेता पर एफआईआर दर्ज

कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ढीमरखेड़ा द्वारा विक्रेता के विरूद्ध…

2 days ago

This website uses cookies.