Katni news विजयराघवगढ़ में अवैध रेत खनन के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई

विजयराघवगढ़ (कटनी), 27 दिसंबर 2025: क्षेत्र में नदियों से हो रहे अवैध रेत उत्खनन को तत्काल रोकने की मांग को लेकर विजयराघवगढ़, सिन्नगौड़ी और बरही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयराघवगढ़ तहसील गेट पर लगभग तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।कांग्रेस जनों ने आरोप लगाया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र की नदियों में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन चल रहा है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है।

उन्होंने मांग की कि अवैध खनन तुरंत बंद किया जाए, खनन माफिया पर दंडात्मक कार्रवाई हो, क्षेत्र में चल रहे अवैध जांच नाके बंद किए जाएं तथा ग्राम विकास कार्यों और धार्मिक स्थलों के लिए मुफ्त रेत उपलब्ध कराई जाए।

कार्यक्रम में तीनों ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र सिंह बघेल, शरद द्विवेदी और अम्बिका द्विवेदी के साथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शुक्ला, गणेश राव, प्रेमलाल केवट, गुड्डू बड़गैया, शक्ति तिवारी, रवि दुवे, विकास पांडेय, अजीत सिंह, आशीष सिंह, प्रिसू सिंह (खलवारा), प्रिसू सिंह (भैसवाही), अवधेश पयासी, शिवकुमार बागरी, संतोष तिवारी, रामजी दुवेदी, बुद्धू लाल केवट, अमृत पाल, गुलाब पाल, भीम पटेल, कमलेश दुवे, शिवकुमार, अजीत बड़गैया, राजा मुन्ना उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, तेज प्रकाश सिंह शर्मा, विजय गिरी, सुधीर तिवारी, विजय पाल, कौशल मिश्रा, धनश्याम मिश्रा, मुन्नूलाल पाल, कुंजी लाल, नारायण सिंह, मनोज दाहिया, सत्यानंद कुशवाहा, वैजनाथ कुशवाहा, असोनी, अरविंद, विनोद विश्वकर्मा, राजाराम रजक, महिपाल साहू, मल्लू सरपंच, गोलू सोनी, अनिल सेन, पिंटू सिंह, कमलेश नामदेव, रमाकांत कुशवाहा, नरोत्तम पटैल, गुलाब पाल, विनोद असाटी, कृष्ण कांत बड़गैया, अजमेर सिंह, मनीष केवट सहित बड़ी संख्या में सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई।

admin

Recent Posts

पन्ना में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन के बाद कटनी की 6 महिला खिलाड़ी बीमार, खराब भोजन पर लगे आरोप

आयोजकों की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले…

11 hours ago

कटनी: भाजपा नेता नीलू रजक हत्याकांड के मुख्य आरोपी अकरम खान के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त संदेश गया है, जबकि क्षेत्र…

1 day ago

कटनी में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज के विरोध में जागरूक नागरिकों का धरना

यह धरना पूंजीवाद और निजीकरण के विरोध में आयोजित किया गया, जिसमें जनता की भावनाओं…

1 day ago

This website uses cookies.