Categories: katni city news

Katni news गाड़ियों के काफिले में पहुंची आयकर टीम

कटनी। आयकर टीम गाड़ियों के काफिले के साथ शहर पहुंची। इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा रहा।
टीम ने गुरुवार को शहर के दो बड़े कारोबारियों के यहां पहुंची। जबलपुर, भोपाल और छत्तीसगढ़ की करीब 50 गाडिय़ों में लोग थे माधवनगर स्थित अनिल इंडस्ट्रीज फर्म के साथ कंपनी के सीईओ अनिल केवलानी के साथ अजय फूड प्राइवेट लिमिटेड में भी टीम ने दबिश दी। प्रोपाराइटर मनीष गेई के निवास भी टीम पहुंची। टीम के सदस्य कारोबार के संबंध में पूछताछ करते हुए आवश्यक जानकारी जुटाते रहे। हालांकि जांच में अभी तक क्या-क्या मिला, इस संबंध में फिलहाल आईटी के अधिकारी ने कोई खुलासा नहीं किया है। यह कार्यवाही अपवंचन को लेकर बताई जा रही है। अनिल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य व्यापार दाल है। कंपनी का दाल देश के कई हिस्सों में पहुंचता है।माधवनगर स्थित रार्बट लाइन, पीरबाबा बायपास स्थित अनिल इंडस्ट्रीज फर्म के साथ-साथ कारोबारी के आवास में भी टीम की जांच चलती रही।
दोनों कंपनियों का प्रत्येक वर्ष करोड़ों का टर्नओवर है। इस स्थिति में यह चर्चा रही कि कारोबार के हिसाब से जमा किए गए टैक्स की जांच करने टीम पहुंची हुई है। बताया जाता है कि इसके साथ-साथ दो दाल मिलें और ऐसी हैं। जिनका टर्न ओवर करोड़ों का है।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

7 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

20 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

20 hours ago

This website uses cookies.