Categories: katni city news

कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु कांबिंग गश्त में कटनी पुलिस का बड़ा एक्शन 120 वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

83 गिरफ्तारी वारंटी और 37 स्थाई वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

कटनी l जिला कटनी में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं सभी एसडीओपी के मार्गदर्शन में कटनी पुलिस द्वारा सघन कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया।यह गश्त थाना क्षेत्रों के अत्यधिक संवेदनशील एवं आपराधिक गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रित रही, इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, साइबर सेल एवं विशेष बल की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। निगरानी बदमाशों की गतिविधियों की जांच डोजियर वाले आरोपियों की चेकिंग व हाजिरी झुग्गी-झोपड़ियों, डेरों, किराए के मकानों, होटल-ढाबों की तलाशी अवैध गतिविधियों (जैसे जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध शराब) पर निगरानीवाहन चेकिंग कर बिना दस्तावेजों, नशा कर वाहन चलाने वालों व संदिग्ध वाहनों की जाँच रात्रि में खुले रहने वाले प्रतिष्ठानों की जांच संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं पहचान सत्यापन *गश्त के दौरान की गई कार्रवाई :**गिरफ्तारी वारंटी – काम्बिग गस्त के दौरान विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के 83 वारंटी गिरफ्तार किए गए* *स्थाई वारंटी – कटनी पुलिस द्वारा काम्बिग गस्त अभियान में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों के जारी कुल 37 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए*गुंडा चेकिंग -पुलिस द्वारा अपराधियों के घर जाकर कुल 47 गुंडा चेक किए गए**निगरानी बदमाश – कटनी पुलिस द्वारा अचानक दबिश देकर निगरानी बदमाशों के घर जाकर 47 निगरानी बदमाश चेक किए गए*अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 22 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए* *संमंस जमानती वारंट**कटनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संमंस व 59 जमानती वारंट गस्त के दौरान तामील किए गए।*मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुई कार्यवाही* – कटनी पुलिस द्वारा रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कटनी पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही की गई। *जुआ अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण* – 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई।*धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। *धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 90 प्रकरणों 102 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। *धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 06 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।*जन सहभागिता पर जोर :* गश्त के दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस सहायता के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम/थाना को दें। *कांबिंग गस्त का उद्देश्य :* इस अभियान का उद्देश्य जिले में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना तथा आम जनता का पुलिस में विश्वास बढ़ाना है।*कटनी पुलिस द्वारा यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चलाया जाएगा, ताकि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।*

admin

Recent Posts

कटनी जिले में हत्या के मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा

गुरुवार को यह फैसला सुनाया गया, जो न्याय व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। पुलिस…

18 hours ago

कटनी: एलएंडटी-बीएसी श्रमिकों ने IRCON कार्यालय घेरा, AGM को सुनाई खरी-खोटी; 19 दिनों से जारी आंदोलन तेज

इस विवाद का समाधान निकालें, ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सके और श्रमिकों को…

18 hours ago

कटनी नगर निगम की बड़ी कानूनी जीत: 45 करोड़ की कुर्की का खतरा टला, शहर के विकास कार्यों को मिली मजबूती

शहरवासियों ने भी इस सफलता पर खुशी जताई है, क्योंकि इससे सार्वजनिक संसाधनों पर बोझ…

20 hours ago

कटनी में धूमधाम से शुरू होगा सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव: 31 जनवरी से 6 फरवरी तक

कटनीवासी और आसपास के भक्तों से अपील है कि इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं…

2 days ago

This website uses cookies.