Categories: katni city news

Katni railway news: अम्बिकापुर एवं नर्मदा एक्सप्रेस सहित 20 रेल गाड़ियां निरस्त

कटनी। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल में नौराजाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली रद्द और मार्ग परवर्तित रेलगाड़ियाँ का विवरण इस प्रकार है।

*पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ

1) दिनांक 23 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 21 से 30 नवम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 23 से 30 नवम्बर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 22 से 30 नवम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) दिनांक 25, 27 एवं 29 नवम्बर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 26, 28 एवं 30 नवम्बर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9) दिनांक 23 से 30 नवम्बर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*पमरे से गुजरने वाली निरस्त रेलगाड़ियाँ :

11) दिनांक 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12) दिनांक 22 से 30 नवम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13) दिनांक 25 एवं  28 नवम्बर 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14) दिनांक 26 एवं 29 नवम्बर 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15) दिनांक 26 एवं 29 नवम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 27 एवं 30 नवम्बर 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17) दिनांक 24 एवं 26 नवम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 25 एवं 27 नवम्बर 2024 को कानपूर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19) दिनांक 24 नवम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 25 नवम्बर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ:-*

1) गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

  

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

Katni news 17 घंटे की मशक्कत से बचाए जा सके दो श्वान

कटनी मानवता की मिसाल सामने आई। यहां कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए समाज…

3 months ago

प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों ने लगाया हाइवे में जाम

Katni kumbh news : प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों ने लगाया हाइवे में जाम

3 months ago

वेस्ट सेंट्रल रेलवे जीएम ने किया ग्रेड सेपरेटर का निरीक्षण

वेस्ट सेंट्रल रेलवे जीएम ने किया ग्रेड सेपरेटर का निरीक्षण

3 months ago

कार की टक्कर से वन विभाग कर्मचारी की मौत

कार की टक्कर से वन विभाग कर्मचारी की मौत

3 months ago

Katni accident news : बिजली के पोल से टकराया युवक ,मौत

कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत छहरी गांव में एक युवक की बिजली के पोल से…

3 months ago

Katni crime news: कन्हवारा छैघरा में दामाद ने की ससुराल में चोरी, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मसरूका किया बरामद

कटनी। वाह रे दामाद, अपनी ससुराल को भी नहीं छोड़ा, अब इसकी ससुराल ही बदल…

4 months ago