कटनी।जिले के थाना स्लीमनाबाद की ग्राम सलैया फाटक के समीप बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई।
घायलों को स्लीमनाबाद के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में निकित पिता हुकुम वासुदेव(19), चंद्रभान पिता संतोष वासुदेव(19) और वीरेंद्र पिता सीताराम वासुदेव (20)तीनों निवासी सलैयाफाटक थे। सलैया से स्लीमनाबाद की तरफ जा रही थी। बस क्रमांक एमपी 21डीए1243 राजश्री ट्रेवल्स की बस उमरियापान जा रही थी। इस हादसे में ढीमरखेड़ा में पदस्थ आरक्षक जगन्नाथ सिंह के हाथ कट गया। वह भोपाल से लौटकर ड्यूटी जा रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जबलपुर के निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
19 लोग घायल
अनीता साहू, राधा बाई, ममता बाई, आशा बाई, केस बाई, सुमंती बाई, केके पांडेय, भीम कोल, रश्मि काछी, ऋतिक काछी, राजकुमारी दाहिया, सुनीता साहू, प्रेम बाई साहू, अनिल जोगी, अन्नो बाई, केस लाल, रामचरण चौधरी, खोवे लाल घायल हो गए हैं।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.