कटनी।पत्थरों से बने प्रदेश के इकलौते सौ वर्ष पुराने आर्च डैम ऊमरडोली कटनी जिले का एक सुन्दर स्थान है। इस सर्पाकार आर्च डैम बना है खूबसूरत डैम की बेजोड़ इंजीनियरिंग और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य आकर्षक है।
बरसात के मौसम में इस डैम की सुंदरता देखते ही बनती है। यहां के आस-पास का मनोरम दृश्य और डैम से पानी के ओवरफ्लो का विहंगम नजारा देख लोग सम्मोहित हो जाते हैं । इसके आस-पास बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक प्राकृतिक स्थल हैं।
रीठी तहसील के बकलेहटा और चरगवां गांव के बीच में दो पहाड़ों को जोड़कर बनाए गए बोरीना जलाशय का निर्माण वर्ष 1914 में प्रारंभ हुआ था। ऊमरडोली जलाशय का कैचमेंट एरिया 14.4 वर्ग मील है।पहाड़ों के पत्थरों को काटकर और तराशकर डेम को बनाने में 10 साल का समय लगा। 1520 फीट लंबे और 74 फीट ऊंचे जलाशय की कारीगरी और प्राकृतिक स्थल को देखने के साथ ही परिवार सहित लोग पिकनिक मनाने इस स्थान पर पहुंचते हैं। आर्च डेम ऊमरडोली से लगा जंगल है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।बेजोड़ इंजीनियरिंग, 10 साल की कड़ी मेहनत और पत्थरों को तराशकर तैयार कराए गए ऊमरडोली डेम की खूबसूरती और इंजीनियरिंग को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। ऊमरडोली जलाशय अपने तरह का प्रदेश का इकलौता आर्च डेम है।इसे बनाने में 25.75 लाख क्यूबिक फीट पत्थरों का उपयोग किया गया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रदेश के इकलौते आर्च डैम ऊमरडोली को पर्यटन मानचित्र में लाने की संभावनाओं का जायजा लिया। बुनियादी सुविधाएं किए विकसित जाने स्थल निरीक्षण किया।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.