Categories: katni city news

Katni Umariyapan crme :हत्या कर छोटे भाई ने बोरे में लपेट कर दफना दिया था बड़े भाई का शव  मित्र करने पहुंचा रिपोर्ट तब हुआ हत्या के मामले का खुलासा

मृतक युवक के जीवित अवस्था का चित्र

कटनी। उमरियापान क्षेत्र में हत्या कर बड़े भाई के शव को बोरे में भरकर छोटे भाई ने जंगल में दफना दिया। पुलिस दफनाने में मदद करने वाले आरोपियों की तलाश में भी जुटी है। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे उमरियापान थाना क्षेत्र में सनसनी मची है।  पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मामले की परिजन रिपोर्ट ही दर्ज करवाने को तैयार नहीं थे। इस मामले में युवक के मित्र परेशान थे कि युवक गायब है तो परिजन रिपोर्ट क्यों नहीं करवा रहे। आखिर में युवक का दोस्त, अपने दोस्त की गुमने की रिपोर्ट लेकर थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलवाकर सख्ती से पूछताछ की और करीब एक महीने पहले हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया।  उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धाराय ने बताया कि मामले में युवक शरद चौरसिया रविवार दोपहर को  अपने मित्र अमन मिश्रा उर्फ पंडा(25) निवासी झंडा चौक उमरियापान के गुम होने की रिपोर्ट करवाने पहुंचा था। इससे पुलिस को संदेह हुआ। उन्होंने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह उनके परिजन से दो बार कह चुका है कि उसके दोस्त के गुमने की रिपोर्ट दर्ज करवाएं लेकिन वह तैयार नहीें हुए। इसलिए वह खुद ही रिपोर्ट करवाने आया है। इसके बाद पुलिस ने युवक के अन्य दोस्तों से पूछताछ की तो सभी ने बताया कि युवक 13 जनवरी की शाम तक देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने युवक के छोटे भाई से पूछताछ की। युवक छोटा भाई जो कि 12 वीं कक्षा का छात्र है वह टूट गया। उसने बताया कि उससे भावावेश में यह अपराध हुआ है। बड़ा भाई शराब के नशे में परिजनों से करता था। अमन उर्फ पंडा मां बहन और उसके साथ आए दिन शराब के नशे में बुरी-बुरी गालियां देता था और मारपीट भी करता था। 13 तारीख की रात भी उसने वही किया और उसने उसकी हत्या कर दी।  इसके बाद उसकी लाश गांव से कुछ दूरी पर जंगल में दफना दी।  मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पहले आरोपियों को हिरासत में लिया और आरोपी की निशानदेही पर जंगल में जाकर शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शव एक महीने में काफी खराब हो गया था। शव का पीएम करवाया गया है। जबलपुर से एफएसएल टीम की डॉ नमिता जैन ने घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।  कैसे हुई हत्या पुलिस जांच में जुटी   इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त हथियारों का भी पता लगाया जा रहा है।  पुलिस ने बताया कि बका, कट्टे से फायर कर या किस तरह हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले का बहुत जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। रात में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट भी आ जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बड़े ही जतन से शव को दफनाया था। शव कपड़े सहित था। फिर उस पर पन्नी लपेटी गई। इसके बाद चद्दर में लपेट कर उसे बोरे में रखकर जंगल में ले जाकर  क्षेत्र से दो-चार किलोमीटर की दूर जंगल में गड्ढे में दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने में और कितने लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मृतक की बहन की शादी पिछले वर्ष क्षेत्र से लगे बरेली गांव में ही हुई थी। शव को ठिकाने लगाने में जीजा के शामिल होने की आशंका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।  

   ॅ

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

24 minutes ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

13 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

13 hours ago

This website uses cookies.