कटनी। जिले के शिक्षा विभाग में गुरुवार देर शाम (27 नवंबर) एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल की आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) श्याम सिंह मरावी को उनके पद से हटा दिया गया है।
उनकी जगह जिला कार्यालय में पदस्थ प्रभारी सहायक संचालक राजेश अग्रहरि को अगले आदेश तक कटनी का अस्थायी DEO बनाया गया है।
*मंत्री के निर्देशों की अनदेखी को कारण माना जा रहा*सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री की नाराजगी के बाद हुई।
बताया जा रहा है कि मंत्री के पी.ए. ने एक शिक्षिका के तबादले संबंधी निर्देश श्याम सिंह मरावी को दिए थे, लेकिन कथित रूप से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सूत्रों का कहना है कि इस अनदेखी के बाद मंत्री ने असंतोष जताया, जिसके कुछ ही घंटों बाद डीपीआई ने मरावी को हटाने का आदेश जारी कर दिया।
*जूनियर अफसर को DEO प्रभार मिलने पर सवाल*इस निर्णय ने विभागीय गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। राजेश अग्रहरि एक जूनियर अधिकारी माने जाते हैं, जबकि जिले में उनसे वरिष्ठ करीब आधा दर्जन से अधिक प्राचार्य मौजूद हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर जूनियर अधिकारी को DEO जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार दिए जाने पर कई स्तरों पर सवाल उठ रहे हैं।
इसे बेहतर न्यूज़ बनाएंकटनी शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल:
DEO श्याम सिंह मरावी हटाए गए, राजेश अग्रहरि को सौंपी गई कमानकटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के शिक्षा विभाग में गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक उलटफेर हुआ।
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) भोपाल की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) श्याम सिंह मरावी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है।
उनकी जगह जिला शिक्षा कार्यालय में ही प्रभारी सहायक संचालक के रूप में पदस्थ राजेश अग्रहरि को अगले आदेश तक कटनी का कार्यवाहक DEO नियुक्त किया गया है।
मंत्री के निर्देश की अनदेखी बनी वजह?सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई प्रदेश के एक प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री की नाराजगी के बाद हुई है।
बताया जा रहा है कि मंत्री के निजी सहायक (PA) ने एक महिला शिक्षिका के तबादले के संबंध में श्याम सिंह मरावी को स्पष्ट मौखिक निर्देश दिए थे, लेकिन उन निर्देशों पर कोई अमल नहीं किया गया।
इस अनदेखी से क्षुब्ध मंत्री ने उच्च स्तर पर शिकायत की, जिसके महज कुछ घंटों बाद ही DPI भोपाल से मरावी को हटाने का आदेश जारी हो गया।
जूनियर अधिकारी को प्रभार, वरिष्ठों में नाराजगीनए कार्यवाहक DEO राजेश अग्रहरि विभाग में अपेक्षाकृत जूनियर अधिकारी माने जाते हैं। जिले में उनसे वरिष्ठता क्रम में आधा दर्जन से अधिक प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी मौजूद हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को नजरअंदाज कर जूनियर अधिकारी को DEO जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार सौंपे जाने से शिक्षा विभाग के गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
कई अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों ने इसे मेरिट व वरिष्ठता के सिद्धांत का उल्लंघन बताया है।फिलहाल DPI कार्यालय की ओर से इस फेरबदल की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन विभागीय सूत्र इसे पूरी तरह राजनीतिक दबाव का नतीजा बता रहे हैं
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.