कटनी सिटी.काम।एक नवजात को कोई फेक गया है। पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा गहन जांच पड़ताल की जा रही ताकि आरोपितों का पता लगाया जा सके। इसके लिए पुलिस द्वारा सीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
मामले में 3 नवंबर को जिला अस्पताल की मर्चुरी के सामने प्रसूति व सर्जिकल वार्ड के बीच दीवार के छज्जे में थैले में मिली तीन दिन की नवजात जीवित मिली थी। इसकी बाद में मौत हो गई थी।
पुलिस ने उसके शव का पीएम कराया है। बालिका का डीएनए टेस्ट भी पुलिस कराएगी।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कुछ खास मदद नहीं मिली और न ही नवजात को फेंकने वालों के संबंध में पुलिस को सुराग मिले हैं। जिस स्थान पर नवजात मिली थी, उसके नजदीक एक कैमरा लगा है लेकिन उसकी लोकेशन दूसरी ओर होने से फेंकने वाले के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं सीएमएचओ आफिस की ओर से भी एक गेट है। यहां से भी लोग अस्पताल में प्रवेश कर सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीछे के रास्ते से ही आकर नवजात को मर्चुरी के सामने छज्जे में फेंकने का कार्य किया गया होगा।
ये थी घटना
मामले में 3 नवंबर की दोपहर को जिला अस्पताल के भवन में पुताई-सफाई का कार्य कर रहे मजदूरों ने छज्जे में एक थैला लटका देखा था। उसे खोला गया तो उसमें तीन दिन की नवजात थी और वह जीवित अवस्था में थी। मजदूरों की मदद से अस्पताल के स्टाफ ने नवजात को नीचे उतारा और उसे ओपीडी में लेकर आए। यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल की शिशु गहन चिकित्सा इकाई में उसे भर्ती कराया गया था। बालिका की स्थिति नाजुक होनेे के कारण उसे वेंटीलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.