Categories: katni city news

हाईवे की लुटेरी गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कटनी। चाकू अड़ाकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। स्लीमनाबाद क्षेत्र में राहगीर के साथ हाइवे में हुई इस लूट में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

चाकू अड़ाकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। स्लीमनाबाद क्षेत्र में राहगीर के साथ हाइवे में हुई इस लूट में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
इसकी जानकारी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित करके दी। इस दौरान एएसपी डॉ संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी व थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया उपस्थित थे। आरोपियों के कब्जे से लूट का 43.710 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है।
इससे पहले 18 जून को अखिलेश श्रीवास्तव निवासी मानसरोवर कालोनी ने स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें अज्ञात व्यक्तियों के जबलपुर से लौटते समय चाकू अड़ाकर सोने की एक चैन, दो सोने की अंगूठी, अष्टधातु की अंगूठी व पर्स के रुपए सहित दो लाख पचास हजार व ओमप्रकाश शुक्ला से पंद्रह हजार रुपये, रामसुजान वंशकार से सात हजार रुपये व की पैड मोबाइल लूट कर भागे थे। इनकी रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पकड़े गए आरोपियों में रुआ पारधी (21) निवासी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला, संजय उर्फ संजू सोनी (38) निवासी चंडिकानगर, अंकित उर्फ अखिलेश सोनी (35) साल निवासी बालाजीनगर कैलवारा रोड को पकड़ा गया है।
इनके पास से गला हुआ सोना 19.600 ग्राम, 01 सोने की चेन 19.280 ग्राम, 01 नंग सोने की अगूठी 2.650 ग्राम, 01 जोड़ी सोने की बाली 2.00 ग्राम, 01 सोने की खुटिया 0.180 ग्राम, 2,000 नगदी रुपए बरामद किए गए हैं।
पुराना अपराधी है रुआ
आरोपी रूआ पारधी पिता कमलेश पारधी निवासी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी एवं इसके साथियो के विरूद्ध थाना सिहोरा जिला जबलपुर में अप.क्र. 378/25 धारा 309(4), 311 बीएनएस, थाना खितौला जिला जबलपुर में अप.क्र. 192/25 धारा 310(2) बीएनएस, थाना मैहर जिला मैहर में अप.क्र. 512/25 धारा 309 (6) बीएनएस, पुलिस चौकी बस स्टैंड थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 529/25 धारा 309 (4) बीएनएस एवं थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी मे अप.क्र. 368/25 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीबद्ध हैं।
इनकी रही भूमिका
श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी एसडीओपी स्लीमनाबाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि. काशीराम झारिया, उनि. सिद्धार्थ राय थाना कैमोर, उनि अश्वनी यादव थाना वि.गंढ़., सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि सतीश जाटव, प्र.आर यूसूफ शेख, आरक्षक राजेन्द्र उइके, विशाल शिवहरे, अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह, उनि रूपेन्द्र राजपूत प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

4 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

16 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

17 hours ago

This website uses cookies.