कटनी में 25 नवंबर को ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का भव्य शुभारंभकेंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन करेंगे उद्घाटन, केदार जाधव-सतेंद्र लोहिया रहेंगे मुख्य अतिथिवीडी शर्मा ने क्षेत्रवासियों से की अधिकाधिक उपस्थिति की अपील

सांसद वीडी शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों, विशेष रूप से युवाओं, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और आयोजन को यादगार बनाएं

कटनी | 24 नवंबर 2025प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ और ‘संकल्प से सिद्धि’ विजन को साकार करने की दिशा में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है।

कल यानी 25 नवंबर को कटनी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर में दोपहर 1 बजे ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का भव्य शुभारंभ होगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन करेंगे।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केदार जाधव और पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता, पद्मश्री से सम्मानित पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह लोहिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि यह खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच जगाने का माध्यम बनेगा।

उन्होंने कहा,“आज का युवा ही कल का भारत है। खेल के मैदान से निकला अनुशासन और टीम स्पिरिट जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है।

यह महोत्सव उसी दिशा में एक ठोस कदम है।”मुख्य आकर्षण:उद्घाटन: डॉ. एल. मुरुगन (केंद्रीय राज्य मंत्री)विशेष अतिथि: केदार जाधव (पूर्व भारतीय क्रिकेटर), सतेंद्र सिंह लोहिया (पद्मश्री पैरा स्विमर)

अन्य अतिथि: मप्र के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय सभी विधायक एवं जनप्रतिनिधिसांसद वीडी शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों, विशेष रूप से युवाओं, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और आयोजन को यादगार बनाएं।

“आइए, हम सब मिलकर इस खेल महोत्सव को ऐतिहासिक सफलता बनाएं और अपने युवाओं को सशक्त, स्वस्थ एवं अनुशासित भारत का निर्माण करने की प्रेरणा दें।

”– विष्णु दत्त शर्मा, सांसद, खजुराहोआयोजन स्थल: पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर,

कटनीदिनांक: 25 नवंबर 2025, दोपहर 1 बजे से

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

22 seconds ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

13 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

13 hours ago

This website uses cookies.