Categories: Dharm Adhayatm

Worship of Maa Lakshmi बरसेगी लक्ष्मी की कृपा, सुखसृमद्धि मिलेगी, करें मां लक्ष्मी का पूजन

मां लक्ष्मी का पूजन आपके जीवन में सुख सृमद्धि का कारक होता है। मां की आराधना आपको दरिद्रता के संकट से उबारती है। शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा आपके जीवन से दरिद्रता को हटा देगी।
इसके लिए शुक्रवार को मां का विशेष आराधन करें। वह आप पर कृपा की वर्षा कर देंगी। हर कोई घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन पूजा करने विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
मान्यताओं के मुताबिक, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा और आरती करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है। विष्णु पत्नी भक्तों द्वारा दिल से की गई पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें सुख-सौभाग्य और धन लाभ का आशीर्वाद देती है. तो जो कोई भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है वो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा और आरती जरूर करें।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने ये करें उपाय
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए. लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके घर में बनी रहेगी
शुक्रवार के दिन नारायण पाठ करें और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें।
शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें, लाल रंग शुभ माना जाता है।
चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें। फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें, मां की कृपा बनी रहेगी।

admin

Recent Posts

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…

21 hours ago

एलन मस्क का भविष्य-विस्फोटक इंटरव्यू: “पैसे की मौत हो जाएगी, ऊर्जा नई करेंसी बनेगी, काम सिर्फ मज़े के लिए होगा”

एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…

2 days ago

Katni city : कटनी के कारीतलाई में 5वीं सदी के कल्चुरीकालीन खजाने उपेक्षा के अंधेरे में, पर्यटक स्थल बनाने की मांग तेज

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…

2 days ago

This website uses cookies.