google1b86b3abb3c98565.html

Katni news इंद्रेश जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले निकली विशाल शोभा यात्रा

0

यह कथा न केवल सुनने का माध्यम है, बल्कि भक्ति, वैराग्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी।

यह कथा न केवल सुनने का माध्यम है, बल्कि भक्ति, वैराग्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी।

Katni news इंद्रेश जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले निकली विशाल शोभा यात्रा कटनी ‌।

कटनी में धार्मिक उत्साह की लहर दौड़ गई जब पंडित श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले एक विशाल शोभा यात्रा (कलश यात्रा) निकाली गई। यह यात्रा कटनी के धार्मिक इतिहास में एक यादगार और भव्य घटना बन गई है।

यात्रा की मुख्य झलकियां:यात्रा का शुभारंभ सिद्ध पीठ श्री श्री 1000 दक्षिण मुखी बड़े हनुमान जी मंदिर से हुआ।मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं को सुसज्जित कलश प्रदान किए गए। इन महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भक्ति भाव से यात्रा में भाग लिया।परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्री इन्दिरारमण स्वामी जी महाराज की विशेष उपस्थिति रही।

उन्होंने पहले हनुमान जी की आरती की, फिर स्वयं की आरती हुई और सुसज्जित बग्गी में विराजमान होकर यात्रा की दिव्यता बढ़ाई।जैसे-जैसे यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, पूरा कटनी हरि नाम, जय श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंज उठा।रास्ते में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की, आरती उतारी, शंख-नाद के साथ भव्य स्वागत किया।

यह आयोजन श्री रंगनाथ सेवा समिति, रंगनाथ नगर, कटनी के तत्वावधान में हो रहा है। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 31 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक श्री रंगनाथ हनुमान मंदिर (रंगनाथ नगर, साउथ स्टेशन के पास) में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा।पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन से अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथाव्यास) अपनी ओजस्वी, सरस और भावपूर्ण वाणी से श्रद्धालुओं को भागवत का अमृतपान कराएंगे।

यह कथा न केवल सुनने का माध्यम है, बल्कि भक्ति, वैराग्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *