कटनी सिटी.काम।शासकीय महाविद्यालय बरही की युवा उत्सव टीम ने सात विधाओं में सहभागिता कर सभी विधाओं में स्थान प्राप्त किया है।
शासकीय महाविद्यालय बरही प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन एवं डॉ आर जी सिंह एवं अनीता सिंह के नेतृत्व में युवा उत्सव टीम ने सात विधाओं में सहभागिता कर विश्वविद्यालय स्तर पर कटनी जिले का प्रतिनिधित्व किया,।ग्रामीण अंचल के इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीमित संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद सर्वसुविधा युक्त शहरी क्षेत्रों के महाविद्यालयों के साथ प्रतिभागिता कर सहभागिता करने वाली सभी विधाओं में स्थान प्राप्त किया।जिसमें से पोस्टर में प्रथम स्थान, नाटक में द्वितीय स्थान, माइम में द्वितीय स्थान, हास्य नाटिका में द्वितीय स्थान, लोकनृत्य में तृतीय स्थान, क्ले मॉडलिंग में तृतीय स्थान एवं भाषण में तृतीय स्थान अर्जित कर बरही महाविद्यालय एवं क्षेत्र को गौरांवित किया।सहभागी विद्यार्थियो, दल प्रभारी सहित समस्त सदस्यों को महाविद्यालय परिवार प्राचार्य डॉ आर के वर्मा, प्रो. आर के त्रिपाठी, डॉ एस एस धुर्वे, डॉ. अरविंद सिंह,प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा,पुष्पेंद्र तिवारी, रूपा शर्मा, पवन दुबे, अनुराग सोनी, मनोज चौधरी, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत, ऋषभ परौहा, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू, स्टॉफ के अन्य सदस्यो, रा. से. यो. स्वयंसेवको तथा समस्त विद्यार्थियो की ओर से टीम के सभी सदस्यों को बहुत सारी शुभकामना दी।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.