Categories: katni city news

Katni Crime News कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई वारदात में लुटेरों ने लूटा ही नहीं, इतने चाकू मारे कि मुखिया की हो गई मौत

कहता रहा परिवार, हमें मत मारो सब ले जाओ, लेकिन लुटेरों ने किसी को नहीं छोड़ा

 कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप क्षेत्र में लक्ष्मी मोहन निवास में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो से ढाई के बीच यहां पर अज्ञात चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।यह वारदात डेयरी व्यापारी मनीष शर्मा के घर में हुई। इनकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।    यहां रात में पीछे के गेट से हथियारबंद बदमाश घुसे और परिवार के सदस्यों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी घर में रखे लगभग 40 तोले सोने के जेवरात व नगदी लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कायम किया है।  लूट के दौरान घायल व्यापारी मनीष शर्मा एवं उनकी पत्नी पूनम शर्मा और बेटा सत्या शर्मा को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया,  । लूट के दौरान घर के सभी सदस्य यही कहते रहे मत मारो सब ले जाओ लेकिन लुटेरों ने एक नहीं सुनी। पहले लुटेरों ने व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए, इसके बाद पुलिस को फोन लगाने दौड़ी पत्नी को भी पकड़ लिया और उसके ऊपर भी चाकू से दनादन वार किया। मां को बचाने पर दौड़े बेटे को भी लुटेरों ने नहीं छोड़ा। उस पर भी चाकू से हमला किया।  वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह , रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे । मामले में व्यापारी को अस्पताल में देखने डीआईजी आरआर सिंह परिहार निजी अस्पताल पीडि़तों से मिलने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिवार के बचे सदस्यों का इलाज जारी है ।

एक बदमाश पकड़ा

एडिशनल एसपी मनोज केडिया ने बताया कि मामले में एक बदमाश को पकड़ लिया गया है, शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ जारी है। स्थानीय बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया था, जल्दी सारे आरोपियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी। अन्य आरोपी भागे नहीं, इसलिए अभी नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।

admin

Recent Posts

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…

21 hours ago

एलन मस्क का भविष्य-विस्फोटक इंटरव्यू: “पैसे की मौत हो जाएगी, ऊर्जा नई करेंसी बनेगी, काम सिर्फ मज़े के लिए होगा”

एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…

2 days ago

Katni city : कटनी के कारीतलाई में 5वीं सदी के कल्चुरीकालीन खजाने उपेक्षा के अंधेरे में, पर्यटक स्थल बनाने की मांग तेज

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…

2 days ago

This website uses cookies.