कटनी।कोतवाली थाना अंतर्गत सराफा बाजार रघुनाथ गंज के पीडि़त व्यापारी ने दर्ज करवाई कोतवाली में एफआईआर – पुलिस लगी मामले की जांच में
कोतवाली थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज के पेट्रोल पंप खुलवाने के बहाने करीब सवा करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 15 दिसंबर से शुरू हुई कहानी कहानी का अंत 19 जुलाई 2023 को एफआईआर के साथ हुआ। मामले में रघुनाथ गंज निवासी मनोज कुमार कस्तवार निवासी सराफा बाजार रघुनाथ गंज इस ठगी का शिकार हुए हैं जब रुपये दे-देकर थक गए और पेट्रोल पंप की कोई प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई तो अंत में पुलिस का सहारा लिया। मामले में मनोज बताते हैं वह 15 दिसंबर का 2020 का था जब वह लुटना शुरू हुआ और एक अनजान नंबर से आए गौरव शर्मा नामक व्यक्ति के फोन के बाद उन्होंने रुपये डालने शुरू किए और पिछले दो दिन तक उन आरोपियों के चंगुल में रहे। मनोज बताते हैं उनकी बुद्धि ने ही काम करना बंद कर दिया। अपने परिवार तक से उन्होंने यह बात छुपाई। उन्होंने कहा कि यह पूरा गिरोह है। पहने शर्मा का फोन आया। इसके बाद अंजली शर्मा नामक महिला का फोन आया। इसके 17 दिसंबर को उन्होंने 50 हजार रुपये खाते में डाले। उन्होंने कहा उन्होंने उनसे कहा था कि उनकी हाइवे में जमीन पड़ी है। उसमें वह अपना पेट्रोल पंप लगा सकते हैं। पहले तो उन्होंने मना किया लेकिन फिर मान गए। उन्होंने कहा सर आप 50 हजार डालिए तो आपके 40 हजार रुपये वापस आ जाएंगे। मनोज कस्तवार ने बताया उन्हें लगा कि विश्वास करना चाहिए। उन्होंने विश्वास कर लिया और यह धोखा उनके साथ हो गया। इसके बाद रुपये भेजता ही गया। फिर किसी दीपक मेहरा का फोन आया उसने बधाई वगैरह दी। इस तरह वह लगातार रुपये डालते रहे। इस तरह भेजी गई राशि मनोज कस्तवार ने दो करोड़ चौदह लाख रुपये पेट्रोलपंप खुलवाने के नाम पर एजेंटों को दे दी। यह राशि 15 दिसंबर दो 2020 से अभी तक इस तरह भेजी गई. पुलिस को उन्होंने बताया है इस तरह दिए रुपये 1057157 रुपये 2850000 रुपये 2281564 रुपये 1500000 रुपये 1970000 रुपये 516864 रुपये 258688 रुपये 439910 रुपये 659000 रुपये 600000 रुपये 1655600 रुपये 1321459 रुपये 349500 रुपये 200000 रुपये 327000 रुपये 1400000 रुपये 1310600 रुपये 451540 रुपये 101800 रुपये 1057530 रुपये 318210 रुपये 50000 रुपये 84500 रुपये शक्कर मैदा के व्यापारी है मनोज मनोज शक्कर मैदा के व्यापारी हैं। उन्होंने लोगों से रुपये उधार लेलेकर अनजान लोगों पर भरोसा करते रहे। इसके अलावा अपने घर की जमा पूंजी भी लुटवा गए। लोगों का रुपये देने की चिंता मनोज के मन में है। वहीं मामले की जांच में कोतवाली पुलिस के साथ आईटी सेल भी जुटी है। ।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.