Categories: katni city news

Katni Crime News पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर दो करोड़ 14 लाख  की ठगी  –

Exif_JPEG_420

कटनी।कोतवाली थाना अंतर्गत सराफा बाजार रघुनाथ गंज के पीडि़त व्यापारी ने दर्ज करवाई कोतवाली में एफआईआर  – पुलिस लगी मामले की जांच में

 कोतवाली थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज के पेट्रोल पंप खुलवाने के बहाने करीब सवा करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।  15 दिसंबर से शुरू हुई कहानी कहानी का अंत 19 जुलाई 2023 को एफआईआर के साथ हुआ। मामले में रघुनाथ गंज निवासी मनोज कुमार कस्तवार निवासी सराफा बाजार रघुनाथ गंज इस ठगी का शिकार हुए हैं जब रुपये दे-देकर थक गए और पेट्रोल पंप की कोई प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई तो अंत में पुलिस का सहारा लिया।  मामले में मनोज बताते हैं वह 15 दिसंबर का 2020 का था जब वह लुटना शुरू हुआ और एक अनजान नंबर से आए गौरव शर्मा नामक व्यक्ति के फोन के बाद उन्होंने रुपये डालने शुरू किए और पिछले दो दिन तक उन आरोपियों के चंगुल में रहे।  मनोज बताते हैं उनकी बुद्धि ने ही काम करना बंद कर दिया। अपने परिवार तक से उन्होंने यह बात छुपाई। उन्होंने कहा कि यह पूरा गिरोह है। पहने शर्मा का फोन आया। इसके बाद अंजली शर्मा नामक महिला का फोन आया। इसके 17 दिसंबर को उन्होंने 50 हजार रुपये खाते में डाले। उन्होंने कहा उन्होंने उनसे कहा था कि उनकी हाइवे में जमीन पड़ी है। उसमें वह अपना पेट्रोल पंप लगा सकते हैं। पहले तो उन्होंने मना किया लेकिन फिर मान गए। उन्होंने कहा सर आप 50 हजार डालिए तो आपके 40 हजार रुपये वापस आ जाएंगे। मनोज कस्तवार ने बताया उन्हें लगा कि विश्वास करना चाहिए। उन्होंने विश्वास कर लिया और यह धोखा उनके साथ हो गया।  इसके बाद रुपये भेजता ही गया।  फिर किसी दीपक मेहरा का फोन आया उसने बधाई वगैरह दी। इस तरह वह लगातार रुपये डालते रहे।  इस तरह भेजी गई राशि  मनोज कस्तवार ने दो करोड़ चौदह लाख रुपये पेट्रोलपंप खुलवाने के नाम पर एजेंटों को दे दी। यह राशि 15 दिसंबर दो 2020 से अभी तक इस तरह भेजी गई. पुलिस को उन्होंने बताया है  इस तरह दिए रुपये  1057157 रुपये  2850000 रुपये  2281564 रुपये  1500000 रुपये  1970000 रुपये  516864 रुपये  258688 रुपये  439910 रुपये  659000 रुपये  600000 रुपये  1655600 रुपये  1321459 रुपये  349500 रुपये  200000 रुपये  327000 रुपये  1400000 रुपये  1310600 रुपये  451540 रुपये  101800 रुपये  1057530 रुपये  318210 रुपये  50000 रुपये  84500 रुपये  शक्कर मैदा के व्यापारी है मनोज  मनोज शक्कर मैदा के व्यापारी हैं। उन्होंने लोगों से रुपये उधार लेलेकर अनजान लोगों पर भरोसा करते रहे। इसके अलावा अपने घर की जमा पूंजी भी लुटवा गए। लोगों का रुपये देने की चिंता मनोज के मन में है। वहीं मामले की जांच में कोतवाली पुलिस के साथ आईटी सेल भी जुटी है।   ।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

5 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

17 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

18 hours ago

This website uses cookies.