Categories: Uncategorized

Katni Katayeghat Mela News: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ श्री बजरंग कटाये घाट मेले का समापन समारोह संपन्न

कटनीसिटी.काम। नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री बजरंग कटाये घाट मेले का समापन समारोह विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किया जाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महापौर प्रीती संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय श्री रामचन्द्र तिवारी, चमन लाल आनंद, मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षदों द्वारा श्री बजरंग बली महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात मंचासीन नगर निगम महापौर एवं अध्यक्ष तथा द्वय भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष का स्वागत सामूहिक रूप से मंच पर उपस्थित पार्षदों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम के पार्षदों द्वारा पूर्व प्राचार्या राजेंद्र कौर लांबा मैडम का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

समापन समारोह कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

प्रथम स्थान अर्जित करने वाली डी.ए.वी स्कूल की छात्रा नंदिनी विश्वकर्मा ने ‘‘लग जा गले से फिर ये हसी रात हो न हो ‘‘ गीत की प्रस्तुति दी तो द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले जे.पी.वी डी.ए.वी के छात्र नैतिक सोनी नें हारमोनियम एवं तबले की धुन पर सांस्कृतिक गीत गाया, वही तृतीय स्थान हासिल करने वाले डी.पी.एस के छात्र कार्तिकेय शुक्ला ने कैसे बताए कि तुमको चाहे गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के वर्ग अ, ब एवं स के विजेता प्रतिभागी द्वारा खेत की भूमिका निभाते हुए खेती की भूमि को नष्ट न कर अनाज उत्पन्न करने का संदेश दिया। वर्तमान समय के रावण की भूमिका के माध्यम से ईश्या, द्वेष, अहंकार, लोभ, लालच न करने के साथ ही कोरोना वायरस बीमारी के माध्यम से इससे बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान निर्भया केस की प्रस्तुति दी जाकर महिला अत्याचार को रोकने, गाय को बचाने के साथ एक से बढकर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
रिकॉर्ड नृत्य में ए रविन्द्र राव स्कूल के बच्चों द्वारा उड़ीसा नृत्य, के साथ साथ भांगड़ा, मेला चलो, के साथ ही राधा कृष्ण के नृत्य ‘‘कान्हा काटे न रे चुटकी मेरी टूट जाएगी मटकी‘‘ की मन भावन प्रस्तुति दी गई।

मेले के सफल आयोजन हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें दी बधाई

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने समापन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा मेले के दौरान आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम एवं खेलकूद गतिविधियों में नगर के बच्चों का जो उत्साह देखने मिला वह काबिले तारीफ है। आपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेले के सफल आयोजन हेतु निगम परिषद के पार्षदों, निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सुश्री राजेन्द्र कौर लम्बा मैडम तथा मेले में बाहर से आए दुकानदार व्यापारियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रभु बजरंग बली महाराज से सभी के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की।
निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा भी मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं, नगर निगम तथा मेले में सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के प्रति सफल आयोजन हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें मेले में रोजाना सेवाएं प्रदान कर रहे निगम के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों तथा प्रतिभागी बच्चों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए नगर निगम के माध्यम से आगामी समय में और भी बेहतर ढंग से नगर के बच्चों को अपनी प्रतिभा का अवसर दिखानें के अवसर प्रदान करने की बात कही।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामचन्द्र तिवारी द्वारा मेले के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कई सालों बाद मेले के आयोजन हेतु महापौर जी एवं निगम प्रशासन व सुश्री लांबा मैडम को बधाई प्रेषित की गई। श्री चमन लाल आनंद द्वारा मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की जाकर प्रतिभागी बच्चों की सराहना की गई।

विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मेले में नगर के विभिन्न स्कूलों के मध्य वर्ग अ, ब एवं स की तीन दिवसीय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार पाने वाले विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को भी विभिन्न उपहार से सम्मानित किया जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, पार्षद शशिकांत तिवारी, सुखदेव चौधरी, सुभाष साहू, सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

Katni news: एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए

कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…

3 weeks ago

Katni barhi news: चिल्लाती रही बाड़ी में बंधी गाय खींच ले गया बाघ

कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…

4 weeks ago

Katni news: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को उम्र कैद

दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।  जिले के थाना…

1 month ago

Katni news: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…

1 month ago

Katni news : नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को मारी टक्कर दो की मौत

कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…

1 month ago

Katni katayeghat mela news: श्री बजरंग कटाये घाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा,फैंसी ड्रेस,सामूहिक नृत्य की हुई मनमोहक प्रस्तुतियां

कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…

1 month ago

This website uses cookies.