कटनी।शहर के कावस जी वार्ड में आज विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां 11000 वोल्टेज की मेंन लाइन की तार टूट कर गिर गई । इसमें बस्ती का एक अंकित नाम का युवक करंट की चपेट आ गया ।स्थानीय लोगो ने लाठी डंडो से मार कर युवक को तार से निकाला। पूर्व पार्षद राजेश जाटव ने एम पी बी अधिकारी को सूचना दीं गईं लाइट को तत्काल बंद करवाई गईं।जहां करंट के चिपकने से एक युवक की मौत हो गई जिसका नाम अंकित बमनेहा / स्वर्गीय रंजन बम नेहा उम्र 23 वर्ष है। पूर्व पार्षद राजू जाटव ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग और नगर निगम की लापरवाही से एक नवयुवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई 10 दिन पूर्व भी यह तार विद्युत विभाग की तार टूटी थी।लेकिन उसे तार को अच्छे से नहीं बनाया गया और रात में विद्युत विभाग की तार टूट गई जिसकी चपेट में अंकित बम नेहा नाम का एक युवक आ गया और उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।मृतक के परिवार वालों को चार लाख राशि और 25 हजार कि राहत राशि दीं जाएगी।
कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…
यदि विरोध और बढ़ता है, तो भूमिपूजन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। सभी की नजरें…
विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…
NGT की अगली सुनवाई और जांच रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ओवरब्रिज जैसी जगहों पर सतर्कता बरतें और…
This website uses cookies.