Katni news: बदहाल सड़क से त्रस्त ग्रामीणों व छात्रों ने किया चक्काजाम, ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का लगाया नारा

प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा

कटनी (मध्य प्रदेश)। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के देवरी-हटाई-बछौली मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों और स्कूली-कॉलेज छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।

बड़ी संख्या में लोगों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात ठप रहा। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ तथा ‘प्रशासन होश में आओ’ जैसे नारे लगाए।

छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहा असरप्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण स्कूल-कॉलेज जाना बेहद मुश्किल हो गया है।

बारिश के दिनों में तो हालत और खराब हो जाती है, जिससे पैदल या साइकिल से जाना जोखिम भरा बन जाता है। इससे न केवल समय ज्यादा लगता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

छात्रों का कहना है कि खराब सड़क उनकी पढ़ाई को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है और आए दिन हादसे हो रहे हैं।ग्रामीणों का आक्रोश: चुनावी वादों पर सवालग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए।

उनका कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है और कई बार लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन हर बार केवल खोखले आश्वासन ही मिले।

एक ग्रामीण ने कहा, “चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद जनता की समस्याओं को भूल जाते हैं।”जाम से यात्रियों को भारी परेशानी, उग्र आंदोलन की चेतावनीचक्काजाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण के लिए ठोस लिखित आश्वासन नहीं देते, जाम नहीं हटेगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं हुआ तो आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे और आंदोलन को और तीव्र बनाएंगे।

यह प्रदर्शन क्षेत्र में सड़क की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को उजागर करता है, जहां ओवरलोड वाहनों और रखरखाव की कमी के कारण मार्ग लगातार खराब होता जा रहा है।

प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

admin

Recent Posts

कटनी में जनसुनवाई: पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की 17 शिकायतें, दिए त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश

जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कटनी पुलिस आम नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास का…

3 days ago

कैलडिरीज फैक्ट्री के पास कुएं से मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका,खड़े किए खौफनाक सवाल

पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही…

3 days ago

मध्य प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज: PPP मॉडल पर तीखा विरोध, ‘जिला अस्पतालों का निजीकरण’ का आरोप

भोपाल।पन्ना, धार, बैतूल और कटनी जिले में प्रस्तावित चार नए मेडिकल कॉलेजों के PPP (सार्वजनिक-निजी…

3 days ago

This website uses cookies.