Katni news: आम रास्ता अवरुद्ध करने के विरोध में ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, 8 सितंबर को अमाडी में चक्काजाम की चेतावनी

ज्ञापन में कहा गया है कि ये मांगें एक सप्ताह के अंदर पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा

02 सितंबर 2025: ग्राम अमाडी के निवासियों ने आम रास्ता बंद किए जाने के खिलाफ आज गर्ग चौराहे से सुभाष चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया।

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कटनी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कटनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 8 सितंबर को अमाडी में चक्काजाम किया जाएगा।

ग्राम अमाडी, तहसील बड़वारा के मूल निवासी और छोटे किसानों ने आरोप लगाया कि मनु नारला पुत्र विजय राव एवं रमा नारला पत्नी मनु नारला ने आम रास्ते में लोहे का गेट लगाकर इसे बंद कर दिया है।

इससे न केवल आमजन और पालतू जानवरों का निस्तार प्रभावित हो रहा है, बल्कि आजादी के बाद से संचालित ब्रृहताकार सहकारी समिति अमाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमाडी तथा आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।

परिणामस्वरूप, जननी एक्सप्रेस जैसी आपातकालीन सेवाएं बाधित हो रही हैं और नवजात बच्चों एवं ग्रामीणों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए निम्न मांगें कीं:

आम रास्ता रोकने का अपराध करने वाले मनु नारला पुत्र विजय राव एवं रमा नारला पत्नी मनु नारला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाए।

आम रास्ता तत्काल खोला जाए।

मनु नारला द्वारा शासन की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए।ज्ञापन में कहा गया है कि ये मांगें एक सप्ताह के अंदर पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने कहा, “हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान जरूरी है।

यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो चक्काजाम अपरिहार्य होगा।

“आंदोलन में श्रवण सोनी, रामलोचन तिवारी, इंद्रजीत निषाद, शिव प्रसाद, रामनरेश, महेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, जयलाल, अनुज, जगदीश, दुलीचंद, अनुराग, ओमप्रकाश, दीपक, राजेश, अजीत, रामकुमार, कालूराम, अशोक, रामू, विनय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद और सार्वजनिक सुविधाओं की अनदेखी को उजागर करती है। आगे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

admin

Recent Posts

नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ मामले में आरोपी को 3 साल की सजा, POCSO एक्ट के तहत सश्रम कारावास

मीडिया सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि यह फैसला बालिकाओं की सुरक्षा और…

18 hours ago

कटनी: पुलिस के सघन कांबिंग अभियान में 145 वारंटी-अपराधी गिरफ्तार, नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले में…

2 days ago

कटनी: महानदी के गुंडेहा घाट पर हाथ-पैर रस्सी से बंधा युवक का शव मिला, हत्या की आशंका प्रबल

पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू…

2 days ago

तीन राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय एटीएम चोर गैंग का पर्दाफाश

कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने…

5 days ago

कटनी : रेत से भरा बेलगाम ट्रक पलटा, तीन बाइकें चकनाचूर—बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से…

6 days ago

This website uses cookies.