Categories: katni city news

Katni Crime News दो युवकों ने महिला से दुष्कर्म के बादकर दी थी उसकी हत्या

गुलवारा बायपास के बंद बोरे में मिला था महिला का शव

कटनी। दो युवकों ने महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी। माधव नगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी अंतर्गत गुलवारा में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया।
कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इस वारदात का खुलासा किया।
मामले में बताया गया कि महिला के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश के बाद दो युवकों ने हत्या की थी ।
घटना का विवरण देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 23 फरवरी को डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुलवारा ओवर ब्रिज के पास हाईवे के किनारे काले रंग की बोरी के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव है।
डायल 100 व थाना माधव नगर, चौकी झिंझरी का पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। बोरी के अंदर पैरा से लिपटा हुआ एक महिला का शव प्राप्त हुआ। घटना की जानकारी सभी थानों को देकर गुमशुगदी की जानकारी ली गई। तभी थाना कोतवाली पुलिस के साथ रोशनी पटेल व उनका भाई प्रकाश पटेल मौके पर पहुंचे। जिनसे शव की शिनाख्ती कराई गई। जिन्होंने शव को अपनी माँ राधा पटेल पति स्व.गोपी कृष्णा पटेल उम्र 47 साल नि. राजीव गाँधी वार्ड चौक खिरहनी थाना कोतवाली के रूप में पहचान की। मृतिका की पुत्री रोशनी पटेल ने बताया कि उसकी माँ राधा पटेल 3-4 दिन पहले घर से बिना बताये कही चली गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
मृतिका के शव का मौके पर एफ. एस. एल. टीम व पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। मृतिका का चेहरा विकृत हालत मे व शरीर मे नीलेपन के निशान पाये गये है। शव का पी.एम. जिला अस्पताल कटनी से कराया गया। मृतिका के चेहरे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु से कुचलकर हत्या करना प्रथम दृष्टया पाए जाने से धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे व साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की गई। मृतिका के परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि अधारकाप के विकास निषाद का आना जाना मृतिका के घर में लगा रहता था। विकास को मृतिका पुत्री रोशनी पटेल द्वारा फोन करने पर विकास का नंबर बंद आ रहा था। तथा मुखबिर से यह भी सूचना मिली कि जिस दिन से मृतिका गुमी है उस दिन से विकास निशाद व उसका दोस्त आकाश बर्मन अपने अपने घर नहीं आए। उक्त संदेहियों के तलाश के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विकास निषाद तथा आकाश बर्मन दोनो अधारकाप में विकास के खेत में रुके है। उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा दबिस दी गई दोनो विकास के खेत में मिले व पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि वह राधा बाई को पूर्व से जानता है तथा उसके घर में आना जाना लगा रहता था। 20 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे राधा पटले को सिलेण्डर कनेक्शन अपडेट कराने उनके घर राजीव गाँधी वार्ड शास्त्री कालोनी से अपनी दो पहिया में बैठाकर एस.बी.आई तिराहा लाया जहाँ उसका दोस्त आकाश बर्मन निवासी राजीव गाँधी वार्ड शास्त्री नगर मिला। जिसे साथ लेकर वे तीनो बस स्टैंड गैस एजेन्सी गए। जहाँ समय अधिक होने से काम नहीं हुआ तब दोनो ने राधा बाई पटेल को विकास निषाद के खेत से ताजी सब्जी तोडकर देने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए। जहां खेत के बीच में बनी मढिया (झोपडी) मे अन्दर जबरन लेटाकर बारी बारी दुष्कर्म करने की कोशिश की। मृतिका द्वारा विरोध करने पर पहले आकाश ने मृतिका के चेहरे व शरीर में घूंसो एवं लातो से मारा और दोनो नें मृतिका के साथ बारी बारी करके जबरन बलात्कार किया। जिससे मृतिका बेसुध सी हो गई मृतिका द्वारा जब उक्त दुश्कृत्य की रिपोर्ट पुलिस में लिखाने बोला गया तो दोनों ने मिलकर मृतिका को मारने का प्लान बनाया और मृतिका को जबरदस्ती अपनी गाडी मे बीच में बैठाकर चक्की घाट के रास्ते से ट्रान्सपोर्ट नगर होते हुये इन्द्रानगर वाले रोड से उतरकर सुँघरहा शाहनगर वाली रास्ता निकल गये तथा सुँघरहा गाँव के आगे दाहिने तरफ कच्ची रास्ता से सूनसान जंगल तरफ रोड से करीब तीन सो मीटर अन्दर ले गये। वहां मृतिका को उतारकर जमीन में पटक दिये दोनो ने वहीं पडे पत्थरो से मृतिका के सिर व चेहरे पर पटक-पटक कर मृतिका की हत्या कर दिये। विकास ने आकाश बर्मन को गर्ग तिराहे के पास गली में छोड़कर अपने खेत जाकर दो बडी बडी बोरियाँ (झाल) ली और उन बोरी के अंदर धान का पैरा व रस्सी भरकर अपनी गाड़ी में रखरकर सुँघरहा जंगल गया तथा जहां मृतिका की लाश बोरी में भरकर गाड़ी में पीछे तरफ बाँधकर वापस इन्द्रानगर ओवरब्रिज होते हुए गुलवारा ओवर ब्रिज के पहले रोड किनारे बने सूखे नाले पर बोरी से बंधी मृतिका की लाश को फेंक दिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

admin

Recent Posts

Katni news: एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए

कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…

3 weeks ago

Katni barhi news: चिल्लाती रही बाड़ी में बंधी गाय खींच ले गया बाघ

कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…

4 weeks ago

Katni news: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को उम्र कैद

दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।  जिले के थाना…

1 month ago

Katni news: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…

1 month ago

Katni news : नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को मारी टक्कर दो की मौत

कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…

1 month ago

Katni katayeghat mela news: श्री बजरंग कटाये घाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा,फैंसी ड्रेस,सामूहिक नृत्य की हुई मनमोहक प्रस्तुतियां

कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…

1 month ago

This website uses cookies.