कटनी। रुपये लेकर नहीं पहुंचाया माल, पुलिस ने दर्ज किया विश्वास भंग करने का मामला लेकर भी एक व्यापारी के यहां पूरा माल नहीं पहुंचाया गया। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर विश्वास भंग करने वाली धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने व्यापारी मनीष चेलानी पिता हीरानंद चेलानी (44) साल निवासी भारत चौक दुर्गा मंदिर के पास झर्राटिकुरिया थाना रंगनाथनगर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। व्यापारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि इलाहाबाद(यूपी) की एक प्रायवेट कंपनी ने 01 फरवरी से 19 मार्च के बीच करीब 10 लाख रुपये भिजवाए । इसमें उसे कम का माल भेजा गया। व्यापारी ने यह आरोप भी लगाया है जो माल भेजा गया वह भी खराब क्वालिटी का था। पुलिस ने में धारा 406, 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.