Categories: katni city news

Katni news 17 घंटे की मशक्कत से बचाए जा सके दो श्वान


कटनी। मानवता की मिसाल सामने आई। यहां कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए समाज सेवियों ने घंटों मशक्कत की। इसके बाद कुत्ते के दो बच्चों को बचा लिया गया।कुत्ते के बच्चे के बचाने के लि चार घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू चलाया गया। कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सामने 40 फीट लंबी व एक फिट चौड़े पुलिया में तीन श्वान के बच्चे फंस गए हैं। मां ने काफी प्रयास किया लेकिन वह उन्हें नहीं निकाल पाई। इसके बाद शहर के पशु प्रेमी एकत्र हुए और रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया गया।जेसीबी मशीन से पुलिया की कवरिंग को अलग किया गया। फिर जो पाइप डला था उसे तोड़ा गया इसके बाद छोटे बच्चों को पुलिया में उतारकर श्वान के दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 17 घंटे चला।स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के युवा पशु प्रेमियों को जानकारी मिली कि एक कुत्ते अपने बच्चों के गड्ढे में गिर जाने से परेशान है। इसके बाद वह वहां एकत्रित हुए। इसके बाद पुलिया में फंसे दो कुत्ते के बच्चों के जीवन को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया। यह रेस्क्यू के लिए जेसीबी लेकर समाज सेवी आए और धीरे-धीरे रेस्क्यू करते हुए दोनों बच्चों को बचाया गया।
इस कार्य में मनीष साहू, रोमी नायक, दीपक वर्मा,अमित नायक, हर्षिता सुन्नप, प्रदीप द्विवेदी, अन्नू कुशवाहा और अतुल गुप्ता ने मदद की।पुरे कार्य में समिति ओर पशुप्रेमियों की टीम से मनीष साहू, रोमी नायक एडवोकेट, दीपक वर्मा,अमित नायक, हर्षिता सुन्नप, प्रदीप द्विवेदी, अन्नू कुशवाहा और विशेष रूप से अतुल गुप्ता और उनके सहयोगी एवं जेसीबी ऑपरेटर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने बेजुबान का जीवन बचाने में उनकी मदद के लिए आगे आये।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

5 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

18 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

18 hours ago

This website uses cookies.